उत्तर प्रदेश

युवक ने साले व ससुर पर लगाया मारपीट का आरोप

पुलिस से पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

उधारी के रूपए मांगने पर मारपीट किए जाने का आरोप

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
01 अप्रैल 2024

#औरैया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी एक व्यक्ति ने अपने साले व ससुर पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने साले को 20 हजार रूपए उधार दिए थे जिसे वह मांग रहा था। इसी के चलते उसकी पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।
मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी हरषिचंद्र पुत्र श्यामबाबू ने अपने साले को 20 हजार रूपए उधार दिए थे। बताया कि इस एवज ने उसके साले ने उसके पास बिना नम्बर की स्कूटी व बाइक के कागज जमानत के तौर पर रखे थे। इस एक लिखित एग्रीमेंट भी हुआ था। कहा कि जब उसने अपने साले से रूपए मांगे तो उसने 31 मार्च की रात में फोन करके गल्ला मंडी स्थित अपनी दुकान पर बुलाया और कहा कि सभी कागजात व स्कूटी ले आओ और अपने रुपए ले जाओ। इस पर वह अपनी पत्नी सीमा के साथ वहां पर पहुंचा तो उन लोगों द्वारा कागजात मांगे गये। इस पर मैने रुपए दिए जाने की बात कही। इसी बात से क्रोधित होकर उसके साले व ससुर के साथ तीन अज्ञात लोगों द्वारा उसकी मारपीट करनी शुरू कर दी गई। आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान दबंगों द्वारा उसके जेब में पडे़ 2600 रुपए निकाल लिए गये और कनपटी पर कट्टा लगा दिया। पीड़ित ने बताया कि वह मंडी में एक आढ़त पर देखरेख का काम करता हूं। दबंगों ने यह भी धमकी दी कि हर महीन 20 हजार रुपए नहीं दिए तो मंडी में नहीं घुस सकोगा और जान से मारने की भी धमकी दी। किसी तरह से वह अपने साथी के साथ वहां से बचकर निकला। सुबह उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button