उत्तर प्रदेश

कम्युनिकेशन मॉडल बनाकर बच्चे ने दिखाई प्रतिभा।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।

कंचौसी/ औरैया
दिबियापुर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के जूनियर कक्षा के छात्र ओम पोरवाल ने कम्युनिकेशन के कई मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा की एक झलक दिखाकर अन्य बच्चों को दूर संचार के प्रति अधिक से अधिक रुचि दिखाने के लिए जागरूक किया है।यह तो हम सभी जानते है कि पूरे विश्व में डिजिटल अर्थात सोशल मीडिया का बोलबाला है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से आधुनिक युग में बिना कम्युनिकेशन व्यवस्था के कुछ भी संभव नहीं है।इसलिए बच्चों को चाहिए कि दूर संचार से संबंधित उपकरणों के मॉडल बनाकर उनके विषय में विस्तृत जानकारी करें,गहन अध्ययन करें और संचार व्यवस्था को अधिक से अधिक सुलभ बनाने का प्रयास करें। ओम पोरवाल ने कंप्यूटर,टेलीविजन, लेटर बॉक्स सैटेलाइट आदि के मॉडल बनाकर विद्यार्थियों को एक अच्छा संदेश देकर अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।ओम पोरवाल कंचौसी नगर के मूल निवासी है,और सहकारी संघ के सचिव मुकेश पोरवाल के छोटे पुत्र है,।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button