अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ में निशुल्क बाटी गई फाइलेरिया उन्मूलन की दवा

*आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गांवों में घर घर जाकर एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
अमरौधा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौधा में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दवा का वितरण किया गया।इस अवसर पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
मंगलवार को विकासखंड के अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरीशंकर व राजनारायण द्वारा फाइलेरिया कार्यक्रम से संबंधित पर्यवेक्षकों को दवा वितरित की गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान ने बताया कि आगामी 10 अगस्त से 28 अगस्त तक विकासखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाया जाएगा।अभियान के अंतर्गत समस्त आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा गांवों में घर घर जाकर एक वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी।
गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोगियों के लिए यह दवा वर्जित रहेगी।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस दवा के सेवन से जहां फाइलेरिया मरीजों को काफी लाभ मिलता है वहीं अन्य लोगों में फाइलेरिया पनपने का खतरा नहीं रहता है।उन्होंने कहा कि सभी लोग जागरूक होकर इस दवा का सेवन करें ताकि फाइलेरिया उन्मुक्त समाज बनाया जा सके।इस मौके पर उर्मिला सचान,विमला,संगम,नीलम,मंजू,कामिनी,रामसती आदि पर्यवेक्षक मौजूद रहे।