अज्ञात कारणों से लगी आग से 10 विश्वा गेहूं की फसल जलकर खाक

खेत मालिक एवं ग्रामीणों ने मिलकर आग पर पाया काबू
ग्लोबल टइम्स-7 न्यूज नेटवर्क
राम मिलन शर्मा संवाददाता
रनिया कानपुर देहात
रनिया थाना क्षेत्र के करचल गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग जाने के कारण करीब 10 विश्वा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई खेत मालिक एवं ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया उसके बाद पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूर्णतया ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई प्राप्त जानकारी के अनुसार करचल गांव निवासी राकेश कमल पंकज कमल के खेत में बेरी के पेड़ के नीचे कुछ अज्ञात लोग दारु सिगरेट का नशा कर रहे थे इन्हीं की वजह से खेतों में आग लगने की बात सामने आ रही है।

कुछ लोग गेहूं की कटाई कर रहे थे जैसे ही उन्होंने देखा की बगल के खेत ने आग पकड़ लिया है तो उन्होंने खेत मालिक के साथ साथ अपने अगल-बगल पड़ोसियों को फोन द्वारा सूचना करके पानी मंगवाया तब जाकर आग पर काबू पाया गया आग से लगभग 10 बिस्वा गेहूं की फसल को जलाकर राख हो गया लोगों ने बताया यहां पर कुछ लोग नशा पत्ती कर रहे थे वहां पर माचिस सिगरेट एवं दारू की बोतल मौजूद पाई गई आदमी आग लगने के बाद वहां से भाग गए सूचना पर पहुंची 112 बाइक पुलिस ने अज्ञात लोगों की तलाश शुरु की।