उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्राम दवौली में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

हजारों भगतों ने छका भंडारे का प्रसाद

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,0026 कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी


झींझक़ ब्लॉक के ग्राम दवौली में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का आज विराम हुआ। कथा विराम होने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां दूर दूर गांवों से आए भग्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।भागवत कथा की आयोजन कमेंटी ने लोगों को बड़े ही प्रेम और श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण करवाया।सरस कथा वाचक पंडित कैलाश शास्त्री ने अपनी मधुर वाणी से भत्तों का मन मोह लिया।

इस भागवत कथा आयोजन में प्रमुख ग्राम वासियों के साथ ग्राम प्रधान सीता कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।इसके अलावा मानसिंह कुशवाहा,सुरेंद्र बाथम,रमेश संखवार,प्रवाल प्रताप सिंह,बीरेंद्र सिंह,गजेंद्र सिंह,श्रीकृष्ण कुशवाहा, बृज मोहन,रामबाबू,मुकेश बाबू, शुभम कुशवाहा आदि लोगो ने भरपूर योगदान दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button