आनेपुर वृद्धाश्रम में मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
13 अगस्त 2023
#औरैया।
रविवार को जनपद के ग्राम आनेपुर में स्थित वृद्धाश्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्व प्रथम में मां सरस्वती को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर उनका आशीर्वाद लिया साथ ही अन्य कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मां सरस्वती को याद कर डीडीयूजी केवाई छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया साथ ही वृद्ध भिखारी लाल एवम अन्य बुजुर्ग माता व पिताओं द्वारा राष्ट्र पिता गांधी जी पर एक नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने मनमोहक प्रस्तुति दी।
इसके अलावा यह देश को संदेश दिया कि राष्ट पिता महात्मा गांधी जी ने देश के हर लिए हर वस्तु का बलिदान कर भारत को अंग्रेजो से मुक्ति दिलाकर भारत को आजाद कराया इसी बीच कवि गोपाल के द्वारा देश भक्ति का काव्य पाठ किया उसके उपरांत गायक कलाकार राजेश कुमार जी के द्वारा गीत के बोल कर चले हम फिदा जाने तन साथियों अब तुमारे हवाले वतन साथियों यह देश भक्ति गीत सुनकर सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए इसी बीच राष्ट्रीय कवि श्री अजय शुक्ल अंजाम जी के द्वारा काव्य पाठ किया जिसमे उन्होंने कहा यूक्रेन युद्ध के ऊपर कविता सुनाया साथ ही कहा कि कश्मीर का जर्रा जर्रा वंदे मातरम बोलेगा की कविता सुनाकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया एवम संस्था निदेशक के द्वारा आए हुए समस्त अतिथिगणों का स्वागत एवम अभिनंदन किया व गीत भी गया गीत के बोल जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कन्ही रह न जाए इसी के साथ समाज कल्याण अधिकारी डा0 इंद्रा सिंह जी के द्वारा गीत की प्रस्तुति की गई गीत के बोल जाने ना देंगे तेरी शान तिरंगा मरते दम तक इसी बीच मुख्य विकास अधिकारी जी के द्वारा संबोधन किया 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराए कि कहा कि आप सभी सर्व विदित है की मेरी माटी मेरा देश की ये भारत सरकार व प्रदेश सरकार की मुहिम को आप और हम सब मिलकर सफल बनाए। साथ ही भारत माता को याद करते हुए राष्ट्रगान कर कार्यक्रम का समापन कर साथ ही वृक्ष रोपण का कार्य किया गया कार्यक्रम में उपस्थित संस्था सचिव राजवर्धन शुक्ल, अभुद्या चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा शुक्ला, बृजेन्द्र सेंगर, दिलीप कुमार गुप्ता प्रबंधक नरेंद्र पाल, लेखाकार हिमांशु मिश्रा, मीडिया प्रभारी शुशील कुमार, हरदीप आदि मौजूद रहे।