उत्तर प्रदेशलखनऊ

खामियाजा भुगतने पर मजबूर बेचारे सैकड़ो ग्रामीण भोगनीपुर

भोगनीपुर नायब तहसीलदार के द्वारा ग्रामीणों के साथ खुलेआम मनमानी इस कदर हावी, जिसका खामियाजा भुगतने पर मजबूर बेचारे सैकड़ो ग्रामीण

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

कानपुर देहात के ब्लाक अमरौधा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगसिया मजरा भलार का है मामला ग्रामीणों ने लगाये तहसीलदार पर कई आरोप।
भलार निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मंसाराम, शिवनाथ पुत्र मंसाराम , शिवम कुमार पुत्र सुरेश कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार ने मानवाधिकार का किया है हनन। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत रोड को चौड़ा किया जा रहा है जिसमें आबादी क्षेत्र को अवैध बताकर प्रशासन की मदद से गलत तरीके से जबरन बुल्डोजर चलवा दिया। जबकि तहसीलदार ने सड़क के दोनों ओर से बराबर जगह लेने की बात कही गयी थी लेकिन ऐसा नहीं किया। शिवम का कहना है कि उसका मकान दोनों ओर था तो दोनों ओर से गिरा दिया जबकि शिवम का कहना था कि एक तरफ का गिरा दो तो नायब तहसीलदार ने कहा था कि सड़क से दोनों ओर बराबर जगह ली जायेगी आदेशानुसार । फिर बुलडोजर आगे बढ़ा तो कृष्ण कुमार का पूरा चबूतरा उजाड़ दिया बस फिर यहां पर जब नायब तहसीलदार से भेदभाव का कारण पूछा तो सब को घरों में कैदकर प्रशासन की देखरेख में चलाया बुलडोजर।

लाल सिंह पुत्र मांगू लाल जैनेंद्र शीलू सन ऑफ रामविलास अनुराग सिंह सन ऑफ देव सिंह देव सिंह सन ऑफ अनोखेलाल जयपाल सन ऑफ लखन सिंह संगीता देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश यादव रामदुलारी पत्नी शिवपाल के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम भलार में रोड चौड़ीकरण के भेदभावपूर्ण कार्य का विरोध किया जा रहा है।सभी ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के कार्यालय पहुँच कर नायब तहसीलदार के भेदभावपूर्ण कार्य की सूचना दी और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। भलार में ग्रामीणों को आपत्ती है कि केवल गांव में कुछ लोगों के घर गिराये जा रहे हैं अगर रास्ते पर अन्य लोगों के भी मकान बने हुए हैं तो सड़क के दोनों ओर बराबर जगह ली जाये एक तरफ नहीं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत बने शौचालय भी तोड़ दिए गए जिससे महिलाओं को खुले में शौच के मजबूरन जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रोड चौड़ीकरण
के विरोध करने पर लोगों को नायब तहसीलदार ने गाड़ी में उठाकर डालने की धमकी देते हुए जेसीबी से सभी के मकान गिरवा दिए और सभी को घर के अंदर बंद कर दिया । किसी को वीडियो भी नहीं बनाने दिया जो बनाते थे उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया । लोगों की मांग है कि हमारे साथ न्याय किया जाए एक तरफा कार्यवाही न की जाए ।अगर रोड चौड़ा करना है तो रोड के दोनों और के मकान काटे जाएं या फिर किसी के भी न काटे जाए। एक छोटा सा बच्चा अपने घर को गिरते हुए देख रहा था जो रो-रोकर चिल्ला रहा था नायब तहसीलदार ने उसकी भी कोई बात नहीं सुनी। नायब तहसीलदार ने अपनी मनमानी करते हुए बुलडोजर चलवा दिया । शिवम जो की मौके पर मौजूद थे उन्होंने बताया कि उनके मकान को दोनों तरफ से गिरा दिया गया जबकि उन्होंने मना किया था कि उनका मकान एक तरफ से गिरा दिया जाए दूसरा मकान न गिराया जाए लेकिन नायब तहसीलदार ने किसी भी प्रकार से किसी भी ग्रामीण की कोई बातचीत नहीं सुनी और अपनी मनमानी तरीके से उन्होंने एक तरफा कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों के ही मकान गिराए बाकी कुछ लोगों के मकानों को छोड़ दिया जिसके चलते हुए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों द्वारा यह सवाल उठाला जा रहा है कि यह जो कार्रवाई हुई है वह एक तरफ क्यों हुई है कुछ लोगों के मकान भी थे जो रास्ते में आने के कारण हटवाये जा सकते थे लेकिन सिर्फ कुछ ही लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोस है ग्रामीणों की मांग है कि अगर मकान गिराया जाए तो दोनों तरफ के गिराया जाए या फिर किसी के भी ना गिराया जाए।और आबादी में जितना रास्ता है उतना ही बनाया जाये व चौड़ा रोड गाँव के बाहर से बनवाया जाये जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button