तनवीर खां को लगातार तीसरी बार सपा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर सपाइयों में खुशी की लहर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से समाजवादी पार्टी का लगातार तीसरी बार तनवीर खान को जनपद शाहजहांपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर गर्म जोशी के साथ बुके देकर पगड़ी और फूल माला पहनाकर स्वागत कर बधाइयां दी।

इस मौके पर सपा के लगातार तीसरी बार बने जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने सबसे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया उन्होंने कहा हम जैसे छोटे से सिपाही पर अखिलेश यादव ने लगातार तीसरी बार जनपद शाहजहांपुर के संगठन की बागडोर हाथों में देकर जो भरोसा जताया है उनके इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव एवं लोकसभा के चुनाव में जनपद शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए सभी को साथ लेकर संगठन को धारदार बनाकर प्रत्येक बूथ स्तर पर हर वर्ग हर समाज के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करूंगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू,सपा नेता राजेश वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन इदरीस खान,राजेश कश्यप,नसीम खान,सय्यद रिजवान अहमद,संजीव वर्मा, विजय सिंह, अर्चना वर्मा,गायत्री वर्मा,अतीउल्ला सिद्दीकी, सरदार राजवीर सिंह,अरुण सिंह, अतुल मौर्य, अवधेश कुमार पाल, संतोष कुमार पाल, विकास चंद्रा,अभय शंकर, हफ़ीज़ अंसारी,सरताज इदरीसी, सलीम इदरीसी, नि. जिला सचिव मोहम्मद फैसल, ओमवीर सिंह सिसोदिया, शमसुद्दीन,सिद्दीकी, शमसुद्दीन मलक, आरिफ अंसारी, रवि यादव, अंकित सक्सेना, तहसीन खान, श्याम लाल यादव, आयुष यादव, सत्येंद्र कुमार,अभिषेक यादव, देवेंद्र एडवोकेट, जितेंद्र बाजपाई, रकीम खान,लल्ला सिंह यादव, विपिन यादव,टिंकू सिंह, राजू सिंह, रफी अंसारी, तय्यब खान, गुफरान खान, डॉक्टर जफर,आसिफ कुरेशी, शज़ेब, प्रसून कुमार, इम्तियाज मंसूरी, ओम गुप्ता, अजीम कुरैशी, शिक्षित अवस्थी, शशांक कनौजिया उर्फ़ चैनकी, सर्वेश वर्मा, शमसुद्दीन मलक, डॉ शोएब मंसूरी,फ़राज़ खान,मो.अरहम,राजा साहब,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि ने स्वागत कर बधाइयां दी।





