पीएम स्वच्छ भारत मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर दी गई नि:शुल्क दवाएं
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में शुक्रवार को आयोजित शिविर में 30 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने के साथ नि:शुल्क आवश्यक दवाएं भी वितरित की गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर शुक्रवार को आयोजित शिविर में डॉ स्वास्तिका के नेतृत्व में 30 गर्भवती महिलाओं की एचआईवी हिमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप यूरिन शुगर आदि की जांचें किए जाने के साथ उनका वजन भी लिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली इन गर्भवती महिलाओं को गर्भ में पल रहे बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक दवाओं का सेवन करने के साथ समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने का सुझाव दिया गया और सभी महिलाओं को आवश्यक दवाएं भी निशुल्क वितरित की गई। इस मौके पर बीसीपीएम सत्येंद्र कुमार, सीलम, प्रियंका, रीमा, रजनी समेत महिला स्वास्थ्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।