उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर के पुखरायां आगमन पर साहू समाज ने किया भव्य स्वागत समारोह


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायां कस्बे में नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरुजी के प्रथम आगमन पर साहू समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया। मंत्री जी के स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन राजबहादुर राठौर रामजी साहू विजय साहू अभिषेक राठौर ग्राम प्रधान महेरा नरेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया मंत्री जी लखनऊ से उरई मे जिला राठौर समाज कल्याण समिति जनपद जालौन द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण तथा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे जिसकी सूचना पुखरायां के साहू समाज को मिली तथा मंत्री राकेश राठौर से पुखरायां प्रथम आगमन पर स्वागत सम्मान समारोह आयोजन की बात कही गई जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी तथा पुखरायां के साहू राठौर समाज के लोगों से मिलने की इच्छा भी जताई जिसके चलते पुखरायां में साहू समाज द्वारा मंत्री जी के प्रथम आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस पर मंत्री जी ने साहू समाज के लोगों को जागरूक करने का भी काम किया तथा लोगों से बताया 24 घंटे वह लोगों की सेवा में हाजिर है किसी को भी कभी भी कोई दिक्कत परेशानी कुछ भी हो हमसे संपर्क करें उनकी तुरंत मदद की जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकता है जहां हर एक को राजनीति में आने को मौका मिलता है तथा यह पार्टी परिवारवाद से दूर रहती है उन्होंने यह भी बताया कि मैंने भी भारतीय जनता पार्टी में संगठन के साथ कार्य किया है जिसके चलते मुझे टिकट भी दिया गया और मुझे मंत्री बनाया गया कार्यक्रम में राज किशोर राठौर अजय राठौर अशोक साहू विनय साहू खुशाली साहू दया शंकर साहू धर्मेंद्र साहू रामबाबू साहू आशीष साहू अनुज साहू मोहर सिंह साहूसर्वेश साहू संजय राठौर अजय साहू संदीप साहू प्रिंस साहू प्रीतू साहू मनोज साहू गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button