उत्तर प्रदेश

एलपीजी चलित ओमनी में गैस रिफलिंग दौरान लगी आग धू-धू कर जली कार

सड़क पर मचा हड़कंप दोना पत्तल से भरी थी ओमनी कार

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
14 मार्च 2024

औरैया। बिधूना कस्बे में गुरुवार को दुकान पर गैस रिफलिंग के दौरान अचानक दोना पत्तल से भरी एलपीजी चलित एक ओमनी कार में आग लग गई जिससे दोना पत्तल समेत कार धू-धू कर जल गई। कार में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला पुराना बिधूना निवासी रोहित कुमार बिक्री के लिए ओमनी कार में दोना पत्तल भरकर बिधूना कस्बे के भरथना रोड पर स्थित एक दुकान पर गुरुवार को अपनी ओमनी कार संख्या यूपी 77 एफ 4329 में रसोई गैस सिलेंडर से एलपीजी गैस भरवा रहा था तभी अचानक ओमनी कार में आग लग गई, जिससे दोना पत्तल भरी कार धू-धू कर जल गई। कार जलती देख सिलेंडर फटने की आशंका से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया, साथ ही सड़क पर आवागमन भी थम गया। घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना कोतवाली पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ओमनी कार चालक रोहित कुमार ने बताया है कि ओमनी में शार्ट सर्किट से आग लगी है और उसकी ओमनी कार एलपीजी पास भी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया है कि एलपीजी किट लगी ओमनी कार जली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर ओमनी में कैसे आग लगी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button