फाइनल मैच प्रतियोगिता में अमरौधां की टीम ने की जीत हासिल,

विजेता टीम को नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
कस्बा के राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को अटेवा प्रीमियर लीग की ओर से अमरौधा और रसूलाबाद के बीच फाइनल मैच खेला गया.. इस प्रतियोगिता में अमरौधा की टीम ने जीत हासिल कर ली , इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने पहुंचकर विजेता टीम को ट्राफी भेट करके पुरस्कृत किया.
मालूम होगी कि राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कालेज मैदान में अटेवा प्रीमियर लीग की ओर से शुक्रवार को अमरौधा और रसूलाबाद के बीच फाइनल मैच खेला गया.इसके बाद रसूलाबाद टीम ने टास जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया, जहा पर अमरौधा टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए, ज़बाब में दूसरी पारी में रसूलाबाद टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बना सकी,इस प्रकार अमरौधा टीम ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर ली.. मैच समापन के दौरान पालिकाध्यक्ष पुखरायां के प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर ने प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर अमरौधा विजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया . मैच का ऑखो देखा हाल लोगों तक रवि दिवेदी के द्वारा दिया गया वही लगभग 6हजार लोगों ने फेसबुक लाइन पर देखा गया इस दौरान प्रमुख रूप से इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अखिलेश दिवेदी,प्रदीप शुक्ला,विपिन कुमार, ऋषि गुप्ता,अखिलेश यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे.