उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीन अलग-अलग घटनाओं में हुई गाली गलौज व मारपीट

एक महिला व एक पुरुष हुआ चोटहिल

ग्लोबल टाइम्स- 7
न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्रा
संवाददाता तहसील मैथा
24 नवंबर 2022

शिवली कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाएं हुई जिसमें एक महिला तथा एक पुरुष को चोटे आई है पहली घटना गांव जोगिन डेरा तातमउ थाना शिवली कानपुर देहात निवासी बरेदी नाथ पुत्र मूंग नाथ की पुत्री के साथ हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेदी नाथ ने अपनी पुत्री ज्योति की शादी गांव अर्जुनपुर नगला थाना किशनी जनपद मैनपुरी निवासी अक्षय नाथ पुत्र मुन्नीलाल के साथ की थी जिसमें पर्याप्त दान दहेज जेवर तथा नकद रुपए दिए गए थे शादी के कुछ दिन बाद पति अक्षयनाथ सास बतिया देवी जेठ मुकेश नाथ ,दीपू नाथ सभी लोग मिलकर अक्सर ज्योति को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित करने लगे और दहेज ना लाने की स्थिति में जान से मारने की धमकी देने लगे ।22 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे ज्योति के पति अक्षयनाथ अपने भाई मुकेश नाथ, दीपू नाथ तथा अज्ञात चार लोगों के साथ घर में जबरन घुस कर सभी लोगों के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे। तथा दहेज न देने पर ज्योति को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए । दूसरी घटना ग्राम वरियन निवादा थाना शिवली निवासिनी सोनी पत्नी सुशील कुमार के साथ हुई सोनी की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी विगत 19 नवंबर को सोनी अपनी ससुराल आई थी दूसरे दिन पति द्वारा सोनी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बहुत ही बेरहमी से मारपीट की जिसमें उसके शरीर से काफी चोट आई है इस कृत्य में सोनी की सास कलावती और ससुर सिपाही लाल ने पूरा सहयोग किया सोनी के अनुसार उसका पति किसी दूसरी महिला के संपर्क में है इस कारण उसके साथ मारपीट की गई गला दबाकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया । तीसरी घटना में खेत का विवाद सामने आया है जिसमें ग्राम रामपुर कुड़वा निवासी मंजू पत्नी रजोल पाल के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने खेत में गेहूं की बुवाई कर रहे थे तभी मंजू के ससुर रामबाबू तथा जेठ धर्मेंद्र ने गेहूं बोने से मना किया उसके पति द्वारा विरोध करने पर जोर को पीटने लगे पत्नी मंजू द्वारा बचाने का प्रयास किया तो छोटू पुत्र अज्ञात, जेठानी संगीता भी मारपीट करने लगी जिससे पति को चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर कोतवाली में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए है कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज हुई घटनाओं की छानबीन कराई जा रही है , दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button