उत्तर प्रदेशलखनऊ

गेहूं काटते किसान की बिगड़ी हालत सीएचसी में हुई मौत

बिधूना सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर खोला लेकिन नहीं निकली गैस

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
19 अप्रैल 2023

#बिधूना,औरैया।

खेत में गेहूं की फसल काटते समय अचानक हालत बिगड़ने पर सीएससी बिधूना में भर्ती कराए गए किसान की मौत हो गई है जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है वहीं मृतक के पुत्र ने सीएचसी में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने पर सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने का भी आरोप लगाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुरुकला निवासी लगभग लगभग 50 वर्षीय किसान ब्रजकिशोर की खेत में गेहूं की फसल काटते समय अचानक हालत बिगड़ गई जिस पर आनन-फानन उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उनकी मौत हो गई जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया है कि अस्पताल में जब उनकी हालत अधिक बिगड़ रही थी तो स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें ऑक्सीजन लगाने का प्रयास किया गया लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भी नहीं निकली।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button