उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुक्ता देवी घाट पर स्नान किया तो पुलिस करेंगी कार्यवाही !


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

मूसानगर l
मुक्ता देवी मंदिर के पीछे बने घाट पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने इस घाट पर यमुना स्नान करने पर पाबंदी लगा दी है l लोगों की जानकारी के लिए पुलिस ने घाट पर बाकायदा बोर्ड लगा दिया है l बीते कुछ दिनों से घाट के गहरे होने के चलते लोगों की जान जा रही है l इसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है l
कानपुर देहात जिलाधिकारी की तरफ से लगाए गए इस बोर्ड पर लिखा है कि पक्के घाट के दोनों तरफ लगभग 100 मीटर पानी में उतरना व पानी की गहराई अधिक होने के कारण यहां स्नान करना सख्त मना है l जानकारी के मुताबिक, यहां बीते दिनों दो मामा भांजे ( छात्र ) की डूबने से मौत हो चुकी है l इसके बाद पुलिस प्रशासन ने हरकत में आकर मुक्ता देवी घाट पर स्नान प्रतिबंधित करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया है l इस बाबत एसओ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया की घाट पर हो रही घटनाओ कों देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले स्नान कों पूरी तरह प्रतिबंधित कर बेरीकेटिंग लगा दी गयी है l अगर रोक के बावजूद भी कोई अराजकता करता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी l

Global Times 7

Related Articles

Back to top button