उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बालिका जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों, शासकीय भवनों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी, स्वच्छता जागरूकता रैली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली, एक युद्व नशे के विरूद्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियां, रक्तदान शिविर आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में गाॅधी जीवन दर्शन पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, वहीं सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। डीएम ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस दिन हमारे देश की दो महान विभूतियों का जन्म हुआ है। इन्हीं की वजह से आज हमें गर्व से जीवन जीने का मौका मिला है। इसके लिए हम अपने महापुरूषों के सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होने कहा कि अंग्रेजों से आजादी दिलाकर हमारे महापुरूषों ने हमें एक सुन्दर भविष्य दिया है, हमे महापुरूषों द्वारा सुझाए गये रास्ते पर चलकर एक अच्छे एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली है जो हमे स्वतंत्र भारत में जीने का अवसर मिला है। हम सभी को अपने पद व अपनी क्षमता के अनुसार निर्भीकता व निरन्तरता के साथ कार्य करना चाहिए। हमे किसी भी प्रकार का भेद-भाव नही करना चाहिए। सभी लोग अपने कार्य व व्यवहार से अपनी पहचान बनायें और सच्ची निष्ठा से कार्य करें। आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे