महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपाइयों ने संगोष्ठी का किया आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। बुधवार को मंडल (औरैया नगर) में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर औरैया जिले के प्रत्येक विधानसभा में विभिन्न शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बुधवार को औरैया विधानसभा के बनारसीदास शक्ति केंद्र के गुलाब सिंह महाविधालय में संगोष्ठी हुई। आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर जी रहे। कार्यकम संयोजक जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, गुलाब सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक रामू सिंह राजावत,मंडल अध्यक्ष श्यामू अवस्थी, बूथ अध्यक्ष संदीप प्रजापति, वरिष्ट नेता आदित्य चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र चतुर्वेदी ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समाने दीप प्रज्ज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।

राष्ट्रपति द्वारा दिये के अभिभाषण पत्र के चार भाग को शक्ति केंद्र के भाजपा नेताओं ने उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया। आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुये भाजपा के जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश के विकास और उसके गौरव गाथा से अवगत कराया, वह प्रेरणादायक है। केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने जो आम जनता के लिये मुफ्त आवास, शौचालय और राशन तक कि व्यवस्था की है। वह अपने आप मे एक मिसाल है। देश को करोना काल से सुरक्षित निकाल ले जाना। यह प्रधानमंत्री के साहस और कुशल नेतृत्व को दर्शाता है। आज भारत दिन प्रतिदिन विश्वगुरु बनने की तरफ अग्रसर है। इस मौके पर सभासद राहुल गुप्ता, विशाल दुबे, विशाल त्रिवेदी, अंशुल चर्तुवेदी, पंकज चर्तुवेदी, अजय वर्मा रामजी वाजपेई, रामजी पाण्डेय, तरुण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।उधर दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरी कपड़िया व बरामऊ गांव में भी गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें लोगो ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। मुख्य अतिथि भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अगिनहोत्री, जिला उपाध्यक्ष ललिता दिवाकर, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री उत्तम सिंह राजपूत आदि लोग रहे।