उत्तर प्रदेशलखनऊ

अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

कब्जे से 5 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें पुलिस टीम ने की बरामद

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 मई 2023

#औरैया।

गुरुवार को वादी मोनू शर्मा पुत्र रामऔतार निवासी एरवाटिकटा थाना एरवाकटरा जनपद औरैया द्वारा थाना एरवाकटरा पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 05 मई 2023 को वह अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में व्यस्त था। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमला मैरिज होम एरवाकटरा से मेरी मोटरसाइकिल जिसका नं0 यूपी 79 एक्स 7459 चोरी कर ली है। उक्त तहरीर के आधार पर चोरी की धारा में मुकदमा अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जनपद के थाना एरवाकटरा पर विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना एरवाकटरा पुलिस की संयुक्त टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गठित टीम द्वारा घटना के अनावरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक/मैनुअल साक्ष्यों के माध्यम से घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जानकारी प्रदान की जा रही थी कि आज दिनांक 18 मई 2023 को गस्त/चेकिंग के दौरान गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बाऊखेडा मोड के पास से तीन अभियुक्तगण तसलीम पुत्र मजीद निवासी ग्राम रोखा थाना डीह जनपद रायबरेली, सूरज पुत्र उदयवीर बाल्मीक निवासी ग्राम कोरियन नगरिया थाना सौरिख जनपद कन्नौज व शिवम सिंह चौहान पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम हबेली थाना सौरिख जनपद कन्नौज को पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से चोरी की कुल 05 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। बरामद स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0 यूपी 79 एक्स 7459 के संबंध में चोरी की धारा में थाना एरवाकटरा पर मुकदमा पंजीकृत था। जिसके तहत अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके अतिरिक्त अभिय़ुक्तगणों के कब्जे से 04 अन्य जिनमें एक हीरो हाण्डा पैसन प्रो रंग लाल, एक हाण्डा स्टेनर रंग तोतई/काला, एक पैसन प्रो रंग नीला व एक टीवीएस स्पोर्ट रंग काला मोटरसाइकिलें भी बरामद करने मे सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह नोएडा सहित कई अन्य शहरों में भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पूर्व से ही रहा है। इनके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जिलों में आपराधिक मुकदमा पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमप्रथम टीम-एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार, कां0 गोविन्द कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 दुष्यन्त कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 नवीन कुमार, कां0 आकाश सिंह, कां0 विजयकांत, कां0 ललित कुमार कां0 ओमजी व द्वितीय टीम-थानाध्य़क्ष सुरेश चन्द्र, उ0नि0 राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 राकेश मोहन, का0 विनोद कुमार, का0 सचिन भाटी , का0 रामहरि आदि शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button