उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रधानमंत्री आवास योजना में रकम लेकर अपात्रों को मिला लाभ पात्रों को आश्वासन, ग्रामीणों ने पंचायत मित्र पर धन वसूली का लगाया आरोप


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) प्रधानमंत्री आवास योजना में रकम लेकर अपात्रों को लाभ व पात्रों को आश्वासन दिया जा रहा है। जिन्हें आवास का लाभ मिला भी है उनसे मनमानी धन वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने पंचायत मित्र पर आवास के नाम पर धन वसूलने के आरोप लगाया है।


मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम व पोस्ट अटसलिया के निवासी मेवा लाल पुत्र रूपन,कुलदीप सहित ग्रामीणों ने पंचायत मित्र पर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर धन वसूली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मेरा नाम आवास योजना में आया था। लेकिन पंचायत मित्र और प्रधान की मिली भागत से जिन लोगों ने रुपये दिये उनको आवास का लाभ मिला और जिन लोगों ने रुपये नहीं दिये उनसे से मांग की जा रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र ने मिलकर उन लोगों को मकान दिए हैं। जिनके पक्के आवास बने हुए।उन लोगो के नाम से जिओ टैगिग करवाई है। जो पूरी तरह से अपात्र हैं।जिन
लोगो के नाम दर्ज थे। जिसमें ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र ने मिलकर लिस्ट में फेरबदल किये है। जिन्होंने रकम दी उन लोगो के नाम को जियो टैगिग करवा ली है। यहां तक कि पंचायत मित्र ने ग्रामीणों की बैंक पासबुक अपने ही पास रख लेता है जब तक उसको पैसा न दे दिया जाए जब तक उनकी पासबुक वापस नहीं करता है।जबकि उसमें वास्तव में जो पात्र है।उनकी संख्या काफ़ी लोगो की है। बाकी जिनके नाम की जिओ टैगिंग करवाई है। उन सभी लोगो के पास पक्के मकान बने है।उनके एक से अधिक मकान भी है।यहां तक की कई लोग सुखी सम्पन्न है और कई के पास ट्रैक्टर भी है। इससे पूर्व भी ब्लॉक के कई गाँव का मामला भी सामने आया था। पीएम आवास में बड़े पैमाने पर घोटाला चल रहा है।लेकिन अभी तक इसकी कोई भी जाँच व कार्यवही नहीं हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button