लखनऊ

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में नेत्र विभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा शुरू

विजय सिंह ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

रायबरेली। मोतियाबिंद रोगियों के लिए यह राहत भरी खबर है। ऑपरेशन कराने के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में मंगलवार से नेत्र विभाग में मोतियाबिंद के सफल होने ऑपरेशन होने शुरू हुए। एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद राजवंशी, उपनिदेशक प्रशासन एसके सिंह, एवं डीन अकादमिक प्रो नीरज कुमारी के प्रयास से नेत्र विभाग में माइक्रोस्कोप की यह सुविधा शुरू हो गई है। पहले दिन मरीजों की काफी संख्या थी। नेत्र विभागाध्यक्ष डाक्टर प्रगति गर्ग ने पहले दिन मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन शुरू किया है। नेत्र विभाग के डॉक्टर आचार्य सौरव प्रकाश सिंह, डॉ रूचि शुक्ला, डॉक्टर शेखर ने खुशी जाहिर करते हुए मोतियाबिंद के मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अन्य जिलों से सुदूर क्षेत्रों से आए मोतियाबिंद के मरीजों ने एम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए के लिए आभार जताया है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button