पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को दबंगों के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र

ग्लोबल टाइम्स-7
0040 न्यूज़ नेटवर्क
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
4 जून 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। दिनदहाड़े दर्जनों हमलावरों द्वारा जबरन भूमि पर कब्जा करने के उद्देश्य को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस द्वारा मामूली सी एनसीआर दर्ज करने के विरोध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग। थाना सिकंदरा के गांव साखिन निवासी नुसरत अली उर्फ पप्पू एवं पत्नी संजीदा बेगम ने बताया कि गांव मिरगांव निवासी दबंग भूमाफिया रामअऔतार कटियार ने विगत 2 जून को अचानक दिनदहाड़े दर्जनों हमलावरों को लेकर धुलाई प्रेशर घर पर मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट का अंजाम दिया। लेकिन थाना सिकंदरा की पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामूली सी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिसके विरोध में आज पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।