उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंदिरा आवास पास होने का झांसा देकर युवक ने की 27000 की ठगी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर थाना क्षेत्र के कैलई गांव निवासी एक युवक से आईटी के ठगों ने पिता की आवास पास होने का लालच देकर धीरे-धीरे करके ₹27000 अपने खाते में डलवा लिया पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है कैलई निवासी अयाज ने बताया कि लखनऊ से सचिन सिंह नाम के युवक ने भाई सिराज को फोन किया कि तुम्हारे पिता इमाम बॉक्स का आवास पास हो गया है ₹2 लाख 60 हजार रुपए पास हो गए हैं खाते में ₹27000 भेज दो तुम्हें पूरा पैसा मिल जाएगा वही अयाज ने पहले ₹8000 फिर 32 सो रुपए फिर 18 को 4750 रुपए और 19/12 को ₹11300 खाते में इस प्रकार सचिन सिंह के खाते में ₹27000 डाल दिए फिर भी आवास का पैसा जब नहीं मिला तो दूसरे दिन सचिन सिंह का फोन आया कि ₹5000 और डाल दो तब यह पैसा मिल जाएगा लेकिन अयाज को जब शक हुआ तो उसने पैसा नहीं डाला और सचिन सिंह का जिस मोबाइल नंबर से फोन आता था वह भी स्विच ऑफ हो गया । परेशान होकर आयाज व भाई सिराज तथा पिता इमाम बखश ने कई जगह शिकायत की वही आईटी के अधिकारियों के यहाँ भी शिकायत दर्ज की है ।वही आईटी के अधिकारियों ने बताया कि जांच कर पीड़ित के पैसे वापस दिलाये जाएंगे ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button