नवविवाहिता की मौत के बाद लिखाया गया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

पति व सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर में गत 29 जून को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
02 जुलाई 2023
#औरैया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर में गत 29 जून को एक नवविवाहिता की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के पीछे जीजा साली का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इस मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में नवविवाहिता के मायके वालों ने तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित पति एवं नव विवाहिता के साथ ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मेडिकल जांच कराने के बाद उपरोक्त तीनों लोगों को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर में गत 29 जून को राजराय उर्फ नंदू 24 वर्ष पुत्र अरुण कुमार की शादी खुशबू के साथ लगभग 4 माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद खुशबू की छोटी बहन का आना-जाना आनेपुर हो गया। जिससे जीजा साली का प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा। यह सब कुछ खुशबू को रास नहीं आ रहा था, जिसके कारण वह विरोध करती थी। घर में क्लेश को देखते हुए खुशबू की छोटी बहन काजल की शादी राजराय उर्फ नंदू के छोटे भाई के साथ करीब 2 माह पूर्व सादगी से करवा दी गई। इसी के कारण परिवार में और अधिक आए दिन क्लेश होने लगा। मामला इतना बड़ा की गत 29 जून को खुशबू की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पति एवं सास-ससुर को हिरासत में ले लिया। मृतिका के ससुराली जनों एवं मायके वालों में समझौता की बात चल रही थी। लेकिन बात नहीं बन सकी। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों के खिलाफ कोतवाली में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, गाली-गलौज एवं गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए गये मृतिका के पति राज राय उर्फ नंदू, एवं ससुर अरुण कुमार 53 वर्ष पुत्र पुत्तू लाल तथा सास सुनीता 40 वर्ष पत्नी अरुण कुमार का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि 2 लोगों की गिरफ्तारी अभी शेष बताई जा रही है। न्यायालय में पेश होने जाते समय कोतवाली के बाहर परिजनों एवं ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। इसके अलावा परिवार के बच्चें रोते बिलखते रहे।