उत्तर प्रदेशलखनऊ

‘परीक्षा पे चर्चा -2023’ के कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जनवरी 2023 को केंद्रीय विद्यालय माती में होगा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

केंद्रीय विद्यालय माती अकबरपुर में दिनांक 23 जनवरी 2023 को परीक्षा पे चर्चा- 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विभिन्न विद्यालयों के कुल 100 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय विद्यालय माती प्रथम व द्वितीय पाली से 10-10, नवोदय विद्यालय से 10 तथा अन्य प्रत्येक विद्यालय से 5 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले 5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को एग्जाम वारियर्स पुस्तक प्रदान की जाएगी। चित्रकला प्रतियोगिता हेतु आवश्यक सामग्री एवं स्वल्पाहार आयोजक विद्यालय उपलब्ध कराएगा। चित्रकला का मूल्यांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागी चित्रकला शिक्षकों से इतर उत्कृष्ट चित्रकला शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता शिक्षा मंत्रालय द्वारा देशभर के 500 केंद्रीय विद्यालयों को नोडल सेंटर बनाकर आयोजित की जाएगी। इसमें 50,000 विद्यार्थी प्रतिभाग लेंगे। इस वर्ष दिनांक 27 जनवरी 2023 को माननीय प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार राय ने बताया इस प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यार्थी खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे व उनका सर्वांगीण विकास हो सकेगा। यह प्रतियोगिता देशभर के विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button