उत्तर प्रदेशलखनऊ

मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
18 दिसंबर 2023

#अछल्दा,औरैया।

अछल्दा रेलवे स्टेशन की क्रासिंग 13 बी से अप लाइन किनारे स्टेशन की तरफ रविवार देर शाम जा रहा एक 30 वर्षीय युवक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।राजकीय फफूंँद पुलिस ने मौके पर पहुचंकर शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस रात में भेजा गया।
आन डियूटी गेटमेन वेद प्रकाश ने स्टेशन मास्टर को अवगत कराया था कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म औऱ रेलवे क्रासिंग के बीच मॉलगाडी की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। आरपीएफ को सूचना मिलते ही कांस्टेबल राकेश कुमार ने पहुचंकर राजकीय पुलिस फफूंद को सूचना दी। सूचना पर पहुंची राजकीय पुलिस ने जामा तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक बीड़ी का बंडल, 20 रुपए की नगद मिली। युवक हल्के हरा लोवर, ग्रे कलर का फूल स्वेटर पहने हुए है।मुंह के बल गिरने से ब्लड निकल गया है। शव को पीएम हाउस भेजा गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button