नजायज तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 28 अप्रैल 2025
*#औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी बिधूना के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित वारण्टी चेकिंग अभियान के तहत थाना ऐरवाकटरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
28 अप्रैल सुबह करीब 12:45 बजे उपनिरीक्षक संदीप जादौन व हबीब खां मय टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ऐरवाकटरा-बिधूना रोड पर ग्राम सूरजपुर की ओर चेकिंग कर रहे थे, तभी संदिग्ध स्थिति में घूम रहे एक युवक को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान अभियुक्त लवकुश पुत्र सर्वेश कुमार (उम्र 21 वर्ष) निवासी ग्राम सूरजपुर के पास से एक नाजायज तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऐरवाकटरा में मु0अ0सं0 59/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप जादौन, उपनिरीक्षक हबीब खां व हेड कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहें।