सागर भारतीय द्वारा कायंवाही न होने पर फिर से अनावरण अनशन की जानकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20फरवरी 2023
बिना नाला खुदाई किए गए निकाले गए धन के मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने आज फिर पुनः आमरण अनशन की दे डाली चेतावनी
पूर्व के दिनों में बीते 15 फरवरी को शिकायतकर्ता सागर भारतीय ने जिलाधिकारी नेहा जैन के कार्यालय परिसर के बाहर आमरण अनशन पर बैठने पर प्रभारी डीसी मनरेगा परियोजना दिनेश कुमार और उपजिलाधिकारी अकबरपुर भूमिका यादव व जिला बचत अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर आमरण अनशन को कराया था खत्म और बोले थे 2 दिनों में हो जाएगी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
लेकिन 1 सप्ताह बीतने पर भी जब कोई कार्यवाही ना होती देख आज शिकायतकर्ता ने संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रही जिले के मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय से लगाई न्याय की गुहार
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में दिए कार्रवाई के निर्देश मौके पर प्रभारी डीसी मनरेगा दिनेश कुमार बोले ग्राम प्रधान सचिव समेत तीन लोगों को जारी किया जा चुका है नोटिस
साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया खण्ड विकास अधिकारी संदलपुर ब्लॉक की शिकायत करने पर बीडीओ संदलपुर धन प्राप्त यादव शिकायतकर्ता के फोन नंबर को डाल देते हैं ब्लैक लिस्ट पर
जिससे नाराज जिले की मुख्य विकास अधिकारी ने बीडियो संदलपुर धन प्राप्त यादव के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश संबंधित को दिए हैं
पूर्व के दिनों में बिना नाला खुदाई किए निकाले गए धन के मामले में दो बार जांच में हुई पुष्टि के बावजूद भी जिले के अधिकारियों द्वारा आखिर क्यों नहीं की जा रही है कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया यदि 1 सप्ताह में नहीं मिला न्याय बिना नाला खुदाई किए निकाले गए धन के मामले में रिकवरी करा कर गबन का मुकदमा न दर्ज किया गया तो शीघ्र ही पुनः करेंगे आमरण अनशन
फिलहाल जिले की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने मामले को गंभीरता से लेकर 1 सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिकंदरा में नंबर वन पर रहा शिकायतों के मामले में विकासखंड संदलपुर जिले की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के द्वारा जताई गयी नाराजगी






