उत्तर प्रदेशलखनऊ

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से गरीब जनता को मिल रहा लाभ : उपमुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत मूसानगर में चल रही 31 वां भक्ति योग वेदान्त सन्त सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा शतचण्डी महायज्ञ में लिया हिस्सा

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से गरीब जनता को मिल रहा लाभ : उपमुख्यमंत्री

  • उपमुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं से संबंधित स्टालों का किया अवलोकन*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
22 नवंबर 2023

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर पंचायत मूसानगर में चल रही 31 वां भक्ति योग वेदान्त सन्त सम्मेलन एवं श्रीमद् भागवत कथा शतचण्डी महायज्ञ में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प़साद मौयं ने कहा कि हमारी सरकार लगातार आमजन के हितार्थ कार्य कर रही है, आज सरकार की योजनाएं दूर दराज के क्षेत्र में स्थित आम व्यक्ति तक भी आसानी से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण हेतु कृत संकल्पित है, लोगों के जीवन में लगातार सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसके द्वारा विभिन्न योजनाओं से असंतृप्त लोगों के घर-घर जाकर योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जाएगा, हमारी सरकार का लक्ष्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहीं योजनाओं से एक भी व्यक्ति छूटे ना। इसी दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से गरीब जनता को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर पुलिस जिलाधिकारी प्रशासन राजेश पांडेय, भोगनीपुर उप जिलाधिकारी राजकुमार चौधरी भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी रविकांत गोड़ सहित विभिन्न जनपद से आये जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button