उत्तर प्रदेशलखनऊ

तीन दिवसीय युवा प्रशिक्षण का हुआ समापन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाइट प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश पांडे ब्लाक प्रमुख अजीतमल ने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार में युवाओं के विकास के लिए तमाम तरीके की योजनाएं संचालित की जा रही है। उसका युवा फायदा उठाएं। युवाओं का विकास होगा तो देश और प्रदेश का विकास होगा। युवा मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। युवा देश का भविष्य हैं।


विशिष्ट अतिथि में पधारे डाइट प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया ने कहा भारतवर्ष में प्रजातंत्र प्रणाली है। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भारत की सरकार और प्रदेश की सरकार चलाते हैं। सरकारी संपत्ति को जनता अपनी संपत्ति को समझें। इसका दुरुपयोग ना करें तोड़फोड़ ना करें। सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाना अपनी संपत्ति को क्षति पहुंचाना है। उन्होंने कहा आज जनसंख्या जरूरत से ज्यादा बढ़ रही है। सरकार प्रति व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है। युवाओं को चाहिए ऐसे प्रशिक्षण को प्राप्त कर युवा स्वावलंबी बने। अपना बिजनेस व्यवसाय कर अपना व अपने घर पर हो परिवार का विकास करें। बड़े-बड़े उद्योगपति छोटी स्थल से उठकर उन्नति शील बने हैं। आज उनके लाखों नौकर चाकर है। युवा नौकर बनने की जगह मालिक बनने का कार्य करें। व्यवसाय और उद्योग अपना लगाकर स्वयं उसके मालिक बने और अपना व अपने परिवार और देश की सुख समृद्धि में भागीदार बने। कार्यक्रम के प्रभारी जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर यहां से दिया गया अनुभव अपने जीवन में उतारे उसका उपयोग कर लाभ उठाएं। अपना व्यवसाय और उद्योग लगाकर अपने व अपने घर परिवार प्रगति को बढ़ाएं। उन्होंने आए हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों अतिथियों का आभार व्यक्त किया।योगाचार्य एके राज ने व्यायाम एवं योग करनने के लिए सभी लोगों से आह्वान किया जिससे शरीर स्वस्थ रहें मन प्रसन्न रहें इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ विजय सिंह राजपूत वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट लेखाकार सर्वेश बाथम गौरव अशीष त्रिपाठी पप्पी प्रधान गीत का तिवारी संजीव शर्मा आदर्श दीन मोहम्मद शाहनूर अली सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जय शिव मिश्रा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button