उत्तर प्रदेशलखनऊ

आडिट टीम ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पहुंचकर की अनिमितताओं की जांच


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
कछौना, हरदोई।जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायत पर शासन द्वारा गठित टीम शुक्रवार को कराए गए कार्यों अभिलेखों को ऑडिट कार्य शुरू किया गया है। इस कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया।

बताते चलें कस्बा निवासी प्रशांत शुक्ला तुलसी मार्केट कछौना राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में विभागीय अधिकारियों का गठजोड़ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत शासन प्रशासन से की। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया संविदा पर तैनात कर्मियों से विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते एजेंसी द्वारा कर्मियों से जमकर मानदेय में अवैध वसूली की जाती हैं। पूरे प्रकरण में जमकर घोलमाल किया गया। जिला प्रशासन से शिकायतकर्ता को न्याय न मिलने पर शासन में गुहार लगाई। जिस पर समाज कल्याण विभाग लखनऊ के उपनिदेशक श्रीनिवास द्विवेदी के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2017-18 वर्ष 2018-19- व 2019-20 आउट सोर्सिंग कंपनी के सभी अभिलेखों व डाटा के जांच के लिए टीम गठित की गई, जो टीम शुक्रवार को विद्यालय पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी हैं। जांच टीम द्वारा जांच से विभाग में खलबली मच गई। जांच टीम में डायरेक्ट अनूप कुमार, समीक्षा अधिकारी निसार अहमद, नीरज वरिष्ठ लेखाकार शामिल है। इस ऑडिट टीम की जांच से शिकायतकर्ता में न्याय की उम्मीद जगी हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button