बिजली बकाये को लेकर छापेमारी उपभोक्ता मे मचा हड़कम्प

विशेष सूत्रो से पता चला है कि इसमे हो रही है अवैध वसूली
ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
लल्लन प्रसाद बागी
GT 70034
रसडा (बलिया) विद्युत विभाग बिजली बकाये को लेकर सोमवार को सघन हो रही चेकिंग से जिससे बिजली उपभोक्ताओ मची हड़कम्प। बिजली विभाग के एस डी ओ अनिल कुमार जे ई सत्यम गौड़ के नेतृत्व मे हिता पुरा , पश्चिम मोहल्ला पुराना नाम मुन्सफ आवास, तहसीलदार बंगला बिजली आदि स्थानीय पर बकाये को लेकर उनके कनेक्शन काट कर बकाया जमा करने के लिए कहा गया वहीं कटिया लगा कर बिजली की चोरी करने वालो 20 लोगो पर की गई कार्रवाई। इस दौरान लगभग नगर मे पाच से छः घंटे बिना सुचना का बिजली वधित रहा नगर मे वरसात के मौसम मे भीषण गर्मी से लोग बेचैन व परेशान होकर रह गये।
विशेष सूत्रो से पता चला कि अन्यासे विना आदेश इस भीषण गर्मी मे छापे मारी कर बिजली बकाये की हिसाब का निस्तारण करने की एवज मे अवैध कमाई का जरिया बना हुआ है इस वर्षा के मौसम मे बिजली कटौती का कोई निर्धारित् समय नही किन्तु बकाये के नाम पर अवैध कमाई करने का सिलसिला जारी है दिन तो दिन रात्रि मे बिजली कटौती से लोग बेहाल होकर रह जाते है बताते चले रसडा मे विद्युत सप्लाई के लिए दो फीडर है 01 फीडर से बाजार की सप्लाई व 02 से स्टेशन रोड बस स्टाप तहसीलदार बंगला आदि अगर बिजली कट गयी तो चाहे दिन हो या रात हो बिजली घंटो बाद राम भरो से आ गयी आ गयी नही रात्रि मे कटने के बाद राम भरोसे लोग कसमसा के रह जाते है। जनहित चर्चा के अनुसार जबसे यह एस डी ओ रसडा मे चार्ज लिया है बिजली स्थित चरमरा गई है। गर्मी व बिजली का न रहना, जिससे उपभोक्ताओ मे आक्रोश व्याप्त है।