जसवंत नगर पुलिस द्वारा क्रेटा कार फर्जी अधिकारी बने पांच अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट
संजीव भदौरिया
लखना बकेवर
इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के अंतर्गत थाना जसवंतनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें मनीष कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी जगसारा, लव कुश पुत्र राम प्रकाश निवासी रुकनपुरा ,अंकित कुमार यादव पुत्र रामदीन निवासी रेल मंडी थाना जसवंतनगर ,राजवीर पुत्र महेंद्र कुमार निवासी केसरी थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद, प्रवीण कुमार पुत्र हरबीर सिंह निवासी नगला लच्छी थाना जसवंतनगर, को एक रिवाल्वर रिवाल्वर 32 बोर 13 अवैध जिंदा कारतूस 32 बोर 6 अवैध खोखा कारतूस 32 बोर एक राइफल 315 बोर 3623 जिंदा कारतूस 315 बोर एक क्रेटा कार MP07 सीडी 8281 ₹17850 रुपए तथा 7 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया ।
प्रेस को जारी बयान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांचों अभियुक्तों को जसवंत नगर पुलिस की कर्मठता और बुद्धिमता के कारण गिरफ्तार किया जा सका उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना जसवंतनगर पुलिस निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में गत दिवस रात्रि को पुलिस टीम द्वारा बलराई नहर पुर पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान घटना से संबंधित क्रेटा कार सवार पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जिन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक राइफल एक रिवाइवल 36 जिंदा कारतूस व लाइसेंस बरामद हुए यह व्यक्तियों ने बताया कि यह व्यक्ति लाइसेंस अपने ही हाथों से बना लिया करता था और यह जनता सहित अन्य अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर सारे कार्य किया करता था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगे विवरण देते हुए बताया की श्रीमती शीला पत्नी स्वर्गीय भगवान सिंह निवासी ग्राम जसपुरा थाना जसवंतनगर इटावा द्वारा जखौरा निवासी मनीष कुमार व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध असलम से लैस होकर घर में घुसकर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना जसवंतनगर मैं धारा 147 149 452 504 506 भा दी वी अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त मनीष मनीष द्वारा बताया गया कि मैंने फर्जी आई आर एस अधिकारी बनकर या लाइसेंस जनपद गौतम बुद्ध नगर से बनवाया था अभियुक्त मनीष वर्ष 2020 में थाना सिविल लाइन का वासी जेल जा चुका है जिसमें उसका बरामद पिस्टल का लाइसेंस निरस्त हो गया था अभियुक्त मनीष द्वारा यह भी बताया गया कि निरस्त क्रिस्टल भी लाइसेंस में हेराफेरी करके उसने मुरैना मध्य प्रदेश से उपरोक्त बरामद रिवाल्वर खरीदी थी थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों से बरामद जीरो वन क्रेटा कार MP07 सीडी 12812 नियमानुसार एमबी एक्ट में सीज कर दिया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पुलिस टीम में शामिल निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी प्रभारी जसवंत नगर उप निरीक्षक मनोज कुमार उपनिरीक्षक रणवीर सिंह उप निरीक्षक भगवान सिंह हेड कांस्टेबल शीशपाल सिंह रामरतन तनीश मोहम्मद हेड कांस्टेबल मुस्तकीम बाबू सहित पूरी टीम को ₹20000 का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया है ।