शौचालय के अभाव में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं खुले में शौच करने के लिए हुए मजबूर।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
4 फरवरी 2023
विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
सिकंदरा कानपुर देहात। ब्लॉक संदलपुर के गांव मुरादपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए खंडहर शौचालय बना हुआ है। जोकि खुलेआम अपने भाग्य को धिक्कार रहा है। जिसके कारण विद्यालय में पढ़ने वाली मात्र एक दर्जन छात्र एवं छात्राएं खुले में शौच जाने के लिए विवश है। वहीं पर खुलेआम स्वच्छ भारत मिशन की शिक्षा विभाग द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार मुरादपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षामित्र अध्यापक ने बताया कि विद्यालय में मात्र एक दर्जन छात्र एवं छात्राएं अंकित हैं। लेकिन आज मात्र 4 छात्र अध्ययन करने के लिए आए। हम तो सिर्फ 4 दिन के लिए शिक्षा देने के लिए आए हैं। ड्यूटी पर तैनात मास्टर छुट्टी पर चले गए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में खंडहर पड़ा सुलभ शौचालय के कारण विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं शौच क्रिया के लिए बाहर जाना पड़ता है। उपरोक्त समस्या के निदान हेतु शिक्षा विभाग द्वारा अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं। जिसके कारण उपरोक्त समस्या ज्यों की त्यों पड़ी हुई है।