उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिला केशरी बलिया अभिषेक व राहूल पहलवान वाराणसी की कूश्ती बराबर पर छूट्टी,बलिया की सुरभि ने आजमगढ़ की रंजना को दी पटकनी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा

चिलकहर(बलिया) क्षेत्र के पानाडेयपुर(ताखा)अंतरजनपदीय कुश्ती दंगल का आयोजन शुक्रवार को संपन्न जिसमे कुल तीस छोटी बड़ी कुश्तियां हूई जिसमे बड़ी कुश्तियां बराबर ही छूटी।कुश्ती दंगल को देखने के लिए पांच हजार की भीड़ लगी रही। पानाडेयपुर ताखा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विराद दंगल हूआ जिसमे नामी गिरामी पहलवान भाग लिए व कुश्ती कला का परचम लहराये।अश्वनी पहलवान,प्रमोद पहलवान,मृत्युंजय पहलवान की कुश्ती बराबर रही तो वाराणसी के अशोक व बलिया के प्रदूयुमन की कुश्ती भी अंततः बराबर ही रही।महिला पहलवान बलिया की सुरभि ने आजमगढ़ की रंजना को पटकनी देकर खूब वाहवाही लूटी। सबसे रोचक कुश्ती जिला बलिया केशरी अभिषेक पान्डेय व राहूल पहलवान वाराणसी के बीच हूई जो काफी देर होने के बाद भी बराबरी पर छूटी।इस कुश्ती को लेकर दर्शको मे गजब का उत्साह दिखा।अधिकांश कुश्ती बराबर रही पर लोग कुश्ती कला का अभिनय देख खुब लुफ्त उठाये।इससे पहले चार हाथी,दस घोड़ो व छः ऊंटो से सुसज्जित जूलूस देवी देवताओं का उद्घोष करते हुए पान्डेयपुर ताखा अखाड़ा पर पहूःचा जहां पर दंगल शूरू हूआ।दंगल के मुख्य अतिथि पशु चिकित्साधिकारी संजय सिंह रहे।उपस्थित लोखो मे सुरेन्द्र यादव,वसीम पहलवान,पवन यादव,विपीन राजभर जिलापंचायत,मंता पहलवान,सतेन्द्र राय,मोहन यादव,समेत लोग उपस्थित रहे।आयोजक श्रीपति पहलवान व उमेश यादव ने अतिथियों को साफा बांधकर सम्मानित किया।रेफरी का कार्य प्रभुनाथ पहलवान व बबलू पहलवान ने किया।संचानल हरबंश पहलवान व रमेश पहलवान ने किया। इनसेट प्रतिवर्ष दशहरा पर यह दंगल चालीस वर्षो से आयोजित होता है।मेला भी लगता है। दंगल मे बंजुर्ग पहलवानो को सम्मानित किया जाता है। हाथी घोड़ा व ऊंटो से सुसज्जित जुलूस भ्रमण करता हूआ अखाड़े पर पहूंचता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button