उत्तर प्रदेश

बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त, बाजारों में रहा सन्नाटा

उत्तर प्रदेश

*बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त, बाजारों में रहा सन्नाटा
*जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया। 12 सितंबर 2024*
*#औरैया।* जनपद में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित होकर ठहर सा गया है। शहर सहित जनपद भर के विभिन्न हिस्सों में भीषण बारिश जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में सड़कें व गालियां जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को भीषण दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। दिन भर हुई रिमझिम बारिश से लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों में रहना ही उचित समझा है। इस दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, दुकानें तो खुली पर उनमें ग्राहकों का टोटा रहा। बारिश के चलते जिला प्रशासन की ओर से स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए वहीं सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए गये। ग्रामीण इलाकों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहाँ खेतों में पानी भरने से फसलें बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है!

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

ए नगर के विभिन्न मुहल्लों आवास विकास, नरायनपुर, सैनिक कॉलोनी बाईपास सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। जलभराव से नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। जलभराव के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ रही है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही गंदे पानी में बैक्टीरिया और वायरस पनपते हैं, जो डायरिया, हैजा, और त्वचा संबंधी बीमारियों का कारण बन सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें, पीने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें और घरों के आसपास पानी जमा न होने दें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button