उत्तर प्रदेशलखनऊ

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मिलेट्स मेले का हुआ शुभारंभ

युवा देश का भविष्य है, युवा अनुशासित रहकर भारतीय सभ्यता में जीना सीखें-शुभम पाल

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 जून 2023

#औरैया।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में रविवार को वेला बस्ती में मिलेट्स मेले का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता विधानसभा प्रत्याशी शुभम पाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं को अनुशासित रहकर भारतीय सभ्यता में जीना सीख ले बर्गर पिज़्ज़ा चाउमीन त्याग कर मोटे अनाजों का प्रयोग करें। ज्वार बाजरा मक्का चना प्रयोग करेंगे तो स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग व्यायाम को भी अपनाएं। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति ने कहा इस सरकार में तमाम गरीबों पीड़ितों को न्याय मिला और उन्हें आवास शौचालय पेंशन आदि से सम्मानित किया गया भारत को विश्व गुरु बनाना है तो युवा भारतीय सभ्यता में जीना सीख ले कार्यक्रम संयोजक नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी अनवर वारसी ने कहा युवा उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित कर रहा है युवा उसका लाभ उठाकर फायदा उठाएं युवा देश का भविष्य उनके ही द्वारा देश का निर्माण होना है अंत में उन्होंने कहा जिस ओर जवानी चलती है उस और जमाना चलता हैइस अवसर पर जेपी त्रिवेदी योगाचार्य अजय देव निर्मला चौहान अरुण सक्सेना ज्योत्सना प्रजापति सुरेंद्र कश्यप युवा प्रभारी श्रवण कुमार वरिष्ठ लेखाकार मोहित अवस्थी सोनू माधव मोहन उत्तम सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button