उत्तर प्रदेशलखनऊ

आयकर दाता धन्नासेठों के बने आयुष्मान भारत कार्ड फैली सनसनी

तमाम पात्र गरीब आयुष्मान कार्ड से वंचित जांच की उठी मांग

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से नियमों को ताक पर रखकर तमाम धन्नासेठों व आयकर दाताओं के भी आयुष्मान भारत कार्ड जारी हो गए हैं जबकि क्षेत्र के तमाम पात्र गरीब आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित हैं।
क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। यूं तो शासन द्वारा गरीबों के लिए 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, लेकिन बिधूना तहसील क्षेत्र में जमीनी धरातल पर देखने में आ रहा है कि बिधूना नगर समेत आसपास के कस्बों गांवों में तमाम आयकर दाताओं धन्नासेठों लाखों करोड़ों का व्यवसाय करने वाले बड़े व्यवसायियों चिकित्सकों नौकरी पेशा लोगों व उनके परिवारों को स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यही नहीं सबसे गौरतलब बात तो यह है कि भले ही धन्नासेठों को आयुष्मान योजना के कार्ड जारी किए गये हैं, लेकिन तमाम गरीब पात्र आज तक आयुष्मान भारत योजना का कार्ड पाने से बंचित है। आयुष्मान भारत योजना के अपात्रों को कार्ड जारी किए जाने के अवैध गोरखधंधे के संबंध में कई बार आवाज भी उठाई जा चुकी है, लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही जिला प्रशासन के कानों पर कोई जूं रेंगी है, जिससे क्षेत्रीय बुद्धिजीवी बेहद चिंतित है। डॉ धीरेंद्र सिंह, श्यामसुंदर शाक्य, राकेंद्र सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व जिला प्रशासन को अलग-अलग शिकायती पत्र भेजकर जल्द अपात्रों को जारी किए गये आयुष्मान भारत कार्ड योजना के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए समस्या का निराकरण न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि यदि अपात्रों के आयुष्मान कार्ड जारी किए गये हैं तो इसकी जांच कर कार्रवाई दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button