खिचड़ी संग गजक-तिल लड्डू चखेंगे ठाकुर बांकेबिहारी

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा
आराध्य के दर पर दो दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति। ठाकुर बांकेबिहारी में कल लगेगा पंचमेवायुक्त खिचड़ी का भोग। बांकेबिहारी संग शहर के सभी मंदिर देवालय में ठाकुरजी को पंचमेवा की खिचड़ी संग तिल के लड्डू और गजक परोसी जाएगी।
में हर त्योहार का अपना महत्व है। मकर संक्रांति ब्रज में दो दिन मनाई जाएगी। शनिवार और रविवार को आस्था के मंदिरों में श्रद्धा की खिचड़ी अर्पित की जाएगी। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आराध्य को पंचमेवायुक्त खिचड़ी के साथ गजक व तिल के लड्डू का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी को स्वर्ण आभूषण भी धारण कराए जाएंगे। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व होगा। कुछ मंदिरों में 14 जनवरी को पर्व मनाया जाएगा।खिचड़ी महोत्सव में पंचमेवा की खिचड़ी अर्पित
प्राचीन राधाबल्लभ मंदिर में चल रहे खिचड़ी महोत्सव में प्रतिदिन मंगला आरती से पहले ठाकुरजी को पंचमेवा की खिचड़ी अर्पित की जा रही है। मकर संक्रांति पर ठा. बांकेबिहारी मंदिर, सप्तदेवालय में शामिल राधारमण, राधादामोदर, राधाश्यामसुंदर, गोविंददेव, गोपीनाथ, मदनमोहन, गोकुलानंद के अलावा रंगजी मंदिर समेत अनेक मंदिरों में ठाकुरजी को भोग में पंचमेवा की खिचड़ी रविवार को परोसी जाएगी। खिचड़ी के साथ ठाकुरजी को सीजन में पहली बार तिल के लड्डू और गजक परोसी जाएगी। इसका प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा। बांकेबिहारी मंदिर में दोपहर का ये होगा राजभोग
मकर संक्रांति पर खिचड़ी के महत्व को ध्यान में रखते हुए बांकेबिहारी समेत अनेक मंदिरों में ठाकुरजी को दोपहर राजभोग में पंचमेवा से युक्त खिचड़ी, गजक, खीर, चटनी, मीठी खिचड़ी, पापड़, अचार, सब्जी का प्रसाद अर्पित किया। द्वारकाधीश में आज पर्वद्वारकाधीश मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व शनिवार को है। यहां खिच़ड़ी का भोग लगाने के साथ छाक मनोरथ के दर्शन होंगे। इसमें ग्वाल-बाल और ठाकुर जी साथ में भोजन करते हैं। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक छाक मनोरथ के दर्शन I