धू-धू कर जला घर तिनका तिनका जोड़ी गृहस्थी हुई खाक दो जानवरों की जलकर हुई मौत कई झुलसे

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट गोपाल बाजपेई
पाली (हरदोई) बुधवार की सुबह पाली थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव के एक मकान में लगी भीषण आग से नगदी गृहस्थी के सामान समेत कई जानवर जल गए जिसमें दो की मौत हो गई सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया वही पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में तीन लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया गया है
थाना क्षेत्र के राजा रामपुर गांव निवासी गुल्ला बेगम का आरोप है कि पाली नगर के मोहल्ला आबिद नगर निवासी धन्नो उर्फ अफसाना पत्नी माही जावेद व मोहल्ला काजी सराय दक्षिणी निवासी पट्टे पुत्र व आदिल ने बुधवार की सुबह चार बजे के करीब घर में आग लगा दी इस अग्निकांड में गृहस्थीके सामान समेत घर में रखी 15000 की नगदी पूरी तरह जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई वही घर में बंधे चार जानवर आग से जल गए दो बकरियों की आग में जलने से दर्दनाक मौत हो गई आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया वही पाली थाना अध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है