तस्करों की फायरिंग में एक गोरक्षक घायल

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा
राधाकुंड(मथुरा)। राधाकुंड बाईपास मार्ग पर तस्करों की फायरिंग में एक गोक्षक घायल हो गया। उसे मथुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार देर रात एक डीसीएम में तस्कर गोवंश को लाद कर छटीकरा की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर गो रक्षक सौरभ लंबरदार, राधे बाबा ने उनका कार से पीछा किया। राधाकुंड के समीप गो तस्करों ने फायरिंग कर दी। गोली कार की सीट को चीरती हुई राधे बाबा निवासी पलवल के कंधे में जा लगी। इससे वह घायल हो गए। सौरभ लंबरदार ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले को संदिग्ध मान कर जांच कर रही है। दो वर्ष पहले भी इसी मार्ग पर राधाकुंड मार्ग पर ऐसी ही घटना हुई थी। पुलिस जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया एक युवक को गोली लगने की जानकारी मिली है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।