न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा
आरोपियों पर 75 झाल भूसा भर ले जाने का है आरोप
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत भंगापुरवा गाँव में अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने गये व्यक्ति की कोठरी से गाँव के ही लोगो द्वारा 75 झाल भूसा चोरी करके भर ले जाने का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है |
गाँव भंगापुरवा निवासी राम बालक पुत्र स्व० सुन्दर लाल की माता की मृत्यु 15 अगस्त 2022 को हो गई थी जिनके अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने का अनुचित लाभ उठा कर गाँव के ही निवासी गण परिमल पुत्र नन्हा, पवन पुत्र परिमल, सुशील पुत्र किशोरी लाल, कल्लू पुत्र देवी प्रसाद तथा तीन अज्ञात लोगों के साथ रात में कोठरी से 75 झाल भूसा भर कर ट्रैक्टर पर लाद कर चोरी कर ले गए जिसे रिश्ते दारों तथा गाँव के ही निवासी द्वारा देखा गया जिसकी जानकारी अंतिम संस्कार से वापस आने पर प्राप्त हुई |
घटना के संदर्भ में चौकी भाऊपुर तथा कोतवाली शिवली में शिकायत करने पर कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात को भी रजिस्ट्री की गई, इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर मा० न्यायालय के माध्यम से न्याय पाने का प्रयास करने पर दिए गए आदेश के अनुपालन में शिवली कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |