उत्तर प्रदेश

ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान द्वारा 150 असाह्य, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल

आनंद तिवारी, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क

:- एसीएमओ डा सुबोध प्रकाश द्वारा किया गया दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ !

Kanpur Nagar ! जनपद के कस्बा बौसर स्थित उषा पापुलर शिक्षा संस्थान में रोटरी क्लब कानपुर एलिट के तत्वाधान में रविवार को गरीब विधवा व दिव्यांग महिलाओं व जरूरतमन्दों में कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा सुबोध प्रकाश अध्यक्ष प्रीती बग्गा व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में असहाय व जरूरत मन्दों को 150 कंबल वितरित किए गए। सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा किए गए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए अश्वनी दीक्षित ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्य में सबको भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि मानव सेवा का मौका सौभाग्य से मिलता है। इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में उषा पापुलर शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। वीपी विद्यार्थी ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कानपुर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर एलिट के अलावा रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति शिखर चैंबर व हरी टच के सदस्यों ने भी सहयोग किया समय समय पर सामाजिक कार्य के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी योगदान करती है। कार्यक्रम का आयोजन रोटेरियन अध्यक्ष प्रीति बग्गा ने किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के 11 बच्चो को इंटरैक्ट क्लब का चार्टर प्रजेंटेशन किया गया जिनमे से मुस्कान कश्यप, तनिष्का, अनामिका, आरती उत्तम , साक्षी कुशवाहा, सुधीर, परिक्षित, इशांत, अक्षय प्रताप सिंह सभी बच्चो को इंटरैक्ट क्लब का में जोड़ा गया सभी को बैच पहनाकर जिम्मेदारिया समझाई गई चीफ गेस्ट ए सी एम ओ डा० सुबोध प्रकाश, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रीति बग्घा, संचालक रोटेरियन अश्वनी दीक्षित, अवनीश शुक्ला, रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता, रोटेरियन देवेन्द्र सिंह, आलोक प्रधान बौसर, सनी बी डी सी,प्रदीप प्रधान बाराधरी, केयर टेकर प्रांजुल कुमार, विद्यालय प्रबंधक वी पी विद्यार्थी, अवधेश द्विवेदी, रामशंकर तिवारी , लवकुश आर्या , शिवम सिंह, रजनी कांत आदि लोग मौजूद रहे ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button