सीवर के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है ग्रामीणों को …

ग्राम वासियों की नहीं हो रही है कोई सुनवाई प्रशासन नहीं लेता संज्ञान
जल निकासी न होने से सड़क पर भरा रहता है गंदा पानी
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
24 जून 2023
#फफूँद,औरैया।
विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खोयला के मजरा मिलक हुसैन कला में वदहाली की जिंन्दगी जीने को मजबूर हैं ग्रामीण बताते चलें गांव में सीवर के गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है और अब बरसात में स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी जिससे ग्रामीण लोगों को परेशान होकर पानी में होकर गुजरना पड़ता है। गंदे पानी की बजह से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया पहले पानी की निकासी थी जब पानी सड़क पर नहीं भरता था अब दबंग लोगों ने सड़क पर मिट्टी डालकर सड़क को ऊंचा कर दिया जिससे रोड पर सीवर और घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है।आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। इस समस्या को लेकर प्रधान से लेकर आला अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों का कहना है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस दौरान ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। रामशंकर राठौर, रामकृष्ण राठौर, सुल्ली राठौर, महेश राठौर, डिंपल राठौर, राजवीर राठौर, शिवप्रसाद राठौर, गोदी राठौर, राम प्रकाश राठौर, किशन गोपाल राठौर, आदि लोग ग्रामीण शामिल रहे।
 
				 
					 
					





