मुख्यमंत्री ने किया रोडवेज बस अड्डा का ककोर से शुभारंभ सांसद ने दिखाई झंडी
सांसद के प्रयासों के बाद भी नहीं बनी रोडवेज बस अड्डे को जाने वाली लिंक रोड
15 फीट चौड़ी रोड से कैसे निकलेगी बस होगा कभी बड़ा हादसा
फोटो परिचय-हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद रामशंकर कठेरिया व टूटी सड़क
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 अक्टूबर 2023
#औरैया।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला मुख्यालय ककोर से ही दिबियापुर में बने निर्माणाधीन बस अड्डे का शुभारंभ कर दिया और इटावा लोकसभा सांसद राम शंकर कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर दिबियापुर से दिल्ली तक जाने वाली बस को रवाना किया।
यहां बताते चले की दिबियापुर में बने बस अड्डे को पूर्व मंत्री एवं विधायक लाखन सिंह राजपूत ने शुभारंभ करवाया था जो बनकर तैयार हो गया, लेकिन बस अड्डे तक जाने के लिए रोड का निर्माण नहीं हो पाया, यहां सरकार और वन विभाग में सड़क निर्माण के लिए दस्तावेजों का पूर्ण न होना बताया गया है। जिससे हालत यह हो गई है कि बस अड्डे तक जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ेगी। यहां दोनों तरफ भारी-भारी गड्ढे एवं सिंचाई विभाग का नाला बना हुआ है। फफूँद रोड से बस अड्डे तक जाने के लिए करीब 300 मीटर ग्राम पंचायत जमुआ में बस अड्डे का निर्माण करवाया गया है। जहां तक जाने के लिए बसों को 15 फुट चौड़ी जर्जर रोड से गुजरना पड़ेगा। इस रोड पर चौड़ीकरण ना होने के कारण दो बसों का गुजरना बहुत ही मुश्किल है और अगर दोनों बसों को विपरीत दिशा में गुजरने दिया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके लिए जिला प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी। यहां सिंचाई विभाग का नाला और सड़क दोनों बराबर पर है और फफूंँद रोड से बस अड्डे तक जाने वाली रोड जर्जर हालत है। जिस पर सांसद राम शंकर कठेरिया ने पीडब्लूडी अधिकारियों से सड़क निर्माण के लिए कह चुके हैं लेकिन कागजी कार्रवाई न होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो सका और गड्ढों में तब्दील सड़क पर बसो का गुजरना बहुत ही मुश्किल है। इस सड़क से गुजरने वाले कई गांव भी लगती है जिसमें राहगीरों का आने-जाने में भी बड़ी परेशानी हो रही है। उसके बाद बसो का आवागमन होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी रोड पर ही वैदिक महाविद्यालय का मुख्य गेट है। जिससे छात्र-छात्राएं भी गुजरते है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और सरकार इस लिंक रोड को कब तक बनाकर तैयार करता है जिससे हादसे रोके जा सके।