शिक्षा विभाग सालों से जुटा रहा बेटी की फीस माफी सूचना अब तक नहीं पहुंच सका कार्यालय !

मीडिया तो दलाल है।
बाबा ने जारी किया था आदेश !
ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश!
आपको बता देंकभी कभी आप लोगों को कुछ ऐसी सूचना होती हैं, जो कागज के पन्नों में गुम होकर रह जाती है, जो आप सभी तक नहीं पहुंच पाती जिसके कारण आप जनमानस को भारी नुकसान सामना करना पड़ता है,,
सरकारी विभागों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी उड़ा रहे सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां सरकारी कुर्सियों पर बैठे सफेद पोस नेता चुनाव जीतने के बाद अपने किराए के चमचों के साथ कमजोर जनता पर रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं, वहीं विभाग में बैठा अधिकारी खुद को मालिक जनता को नौकर समझ ऑफिसों के चक्कर कटवाते हैं,, मीडिया अग्रणी बन सवाल जबाब करती है, तो उस पर भी फर्जी मुकदमों फसवाने की धमकियां देते हुए तिकड़म खेलते नजर आते हैं,, वहीं चुनाव आते ही नेता जी काफिलों के साथ जनता दरवाजे बकरी तरह मिमियाते नजर आते हैं,
वहीं जनता का आशीर्वाद मिलते ही चुनाव जीतने बाद भस्मासुर बनकर उल्टा जनता को ही दौड़ा लेते हैं।
एक तरफ योगी जी मंच से गड़क कर भाषण देते हैं। जनता को विश्वास में लेते हैं, बेटी पढ़ाओ !! बेटी बचाओ जैसे नारों से तालियां बटोरते हैं,,, अधिकारियों को आदेश भी जारी करते हैं! पर अधिकारी आदेशों की अर्थी पर माला फूल चढ़ा कर चैन से सो जाते है,… क्यों ?
सूचना विभाग द्वरा भी ऐसी खबरों को लुके छिपे तरीके से खुलेआम फ्रंट पेज में स्थान न देकर एक कोने में स्थान दे देता है,,,
अब देखिए मामला क्या है, शिक्षा विभाग जो की बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हैं! वो खुद कितना अनुशासित हैं,, छोटे छोटे स्वार्थ को लेकर कैसे बिके बैठे हैं ,,
सफेद पोस नेता इन्हीं आश्वसन बल पर जनता का वोट लूट कर Z Y शुरक्षा के साथ काफिले में उड़ते हैं,, उनको भी कोई परवाह नहीं जब 6 माह बचेगा भारी भरकम योजनाओं के साथ रुमाल लेकर जनता के आंसू पोछते जादुई ज्ञान देते दरवाजे पर खड़े नजर आएंगे !

थोड़ा ध्यान दें आदेशों पर:-
दो दर्जन जिलों को दी गई थी सूबे के मुख्यमंत्री द्वरा चेतावनी!
फीस माफी में जुटाई जा रही सूचनाएं लखनऊ
निजी स्कूलों में पढ़ रही 2 में से 1 बेटी की फीस माफी का फरमान सूबे के मुख्यमंत्री द्वरा दिया जाता है , अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले सरकारी शिक्षा भार लेकर चलने वाले जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को देखो एक साल बीतने के बाद भी खबर नहीं जुटा सके माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 2 दर्जन जिलों को चेतावनी दी है, कि ,सूचना तुरंत दें!
मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि यदि किसी की दो बेटियां निजी स्कूल में पढ़ रही है तो , एक की फीस माफ होगी इस घोषणा को लेकर अभी तक कार्य योजना भी नहीं बन पाई है ।
योजना के तहत ढाई लाख की अधिकतम आय सीमा वाले परिवार को की दो बेटियों को इसका लाभ दिया जाना था !
आपको ऐसे बहुत सारे कारनामे प्रेदश के अलग अलग विभागों में देखने को मिल जाएगा देश का अधमय्य चक्र तो ये लोग घुमा रहे हैं, बाकी तो मीडिया चोर है,, संजय सिंह!




