वैवाहिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे वाइक सवार को अज्ञात लोडर ने मारी टक्कर !

गम्भीर हालत में लाए गए व्यक्ति को परीक्षण में घोषित किया गया मृत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 मई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे 45 वर्षीय वाइक सवार को मैंथा रनियां मार्ग पर सामने से आ रहा हरे रंग का लोडर अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारकर चालक समेत भागने में कामयाब रहा, गम्भीर हालत में घायल हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली भेजा गया जहाँ परीक्षण के दौरान उपस्थित डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया,घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया | मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मोहम्मद हासिक ने आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव सपई थाना विधनू कानपुर नगर निवासी अमित कुमार विश्वकर्मा पुत्र ओमप्रकाश गाँव सिंहपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अपने साढ़ू की पुत्री की शादी में शामिल होने आए थे, वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो जाने के उपरांत अपनी वाइक पैशन प्रो नं० 78 ई. एस. 3622 से वापस घर सपई जा रहे थे , उनके साथ पीछे परिचित गाँव वेहटा बुजुर्ग थाना साढ़, कानपुर नगर निवासी निखिल विश्वकर्मा पुत्र आशीष विश्वकर्मा अपनी स्कूटी से चल रहे थे जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी है, मैंथा रनियां मार्ग पर स्थित छतेनी गाँव के पास पहुंचने पर रनियां की ओर से आ रहे हरे रंग के लोडर ने अनियंत्रित होकर सामने से अमित कुमार की वाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाइक पर सवार अमित कुमार गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये और अज्ञात लोडर चालक सहित भाग गया | सूचना पर तत्काल एम्बुलेंस से गम्भीर रूप से घायल हुए अमित को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली भेजा जहाँ परीक्षण में मृत घोषित कर दिया गया, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने तथा परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी, घटना में शामिल लोडर की तलाश की जा रही है | घटना स्थल पर मैंथा चौकी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ मौजूद हैं |