उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रयागराज मंडल के बाबा लक्ष्मनदास पुरी -निब करोरी स्टेशन के मध्य स्थित पुल संख्या 149 पर लगे पुराने प्लेट गडर को PSC स्लैब से किया परिवर्तित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

प्रयागराज मंडल द्वारा अपने रेल यात्रियों को संरक्षित एवं समयबद्ध रेल यात्रा प्रदान करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत विभिन्न आधारभूत संरचना के कार्यों को भी किया जा रहा है। इन्हीं कार्यों के क्रम में दिनांक 7 दिसंबर 2022 को शिकोहाबाद – फर्रुखाबाद खंड के बाबा लक्ष्मण दास पुरी – निब करोरी रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1296/9-10 पर स्थित पुल संख्या 149 के पुराने प्लेट गडर के स्थान पर 25T लोडिंग के लिए डिजाइन किए गए PSC स्लैब को स्थापित किया गया।पुल स. 149 बहुत पुराना पुल था जिस पर ट्रेन की स्पीड बढ़ाना संभव नहीं था। 25T लोडिंग के लिए डिजाइन किए गए PSC स्लैब से परिवर्तन के उपरांत अब इस पुल पर अधिक गति से ट्रेनों का संचालन किया जा सकेगा| इसके साथ ही ब्रिज के रख रखाव की प्रक्रिया भी पहले की अपेक्षा सरल हो जाएगी | PSC स्लैब डालने से एक और जहां संरक्षा बेहतर होगी वहीं दूसरी ओर समय पालानता में भी सुधार होगा | इस अवसर पर उप मुख्य इंजीनियर/ब्रिज/लाइन/प्रयागराज श्री शैलेश कुमार सहित ब्रिज एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button