ट्रेन की पटरी पर लेट कर युवक ने की आत्महत्या !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20b के समीप दोपहर लगभग 3:00 बजे की एक युवक ने ट्रेन की पटरी पर लेट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20b के पास अपलाइन पर कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने युवक ने लेट कर आत्महत्या की है।
मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतक युवक अपने हाथो में पानी की बोतल भी लिए हुए है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक काफी देर से सड़क किनारे बैठकर किसी बात को लेकर सोच विचार कर रहा था। देखते ही देखते युवक खड़ा होकर सड़क के किनारे टहलने लगा तभी अचानक से कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी को देखकर युवक ट्रेन की पटरी ऊपर जाकर लेट गया।
युवक को ट्रेन की पटरियों पर लेटा देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने युवक की जान बचाने के प्रयास में मालगाड़ी की गति को धीमा भी किया और हॉर्न भी बजाया। साथ मौके पर मौजूद राहगीरों बाई स्थानीय दुकानदारों के द्वारा युवक को परियों से अलग हटने के लिए भी कहा गया लेकिन युवक के सर पर आत्महत्या का जुनून इस कदर सवार था कि युवक मैं किसी की एक न सुनी और मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।