उत्तर प्रदेशलखनऊ

शराब की दुकानों से परेशान लोगों ने हटाने की मांग उठाई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा

नगरा बलिया कस्बे के ब्यस्त बाजार मे मन्दिर के बगल मे मदिरालय होने से आम जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर समाजसेवी भाजपा नेता की आनलाइन शिकायत की जांच करने टीम मौके पर पहुँच कर सच देख हैरानी जताई तथा आख्या प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया. शिकायत कर्ता भाजपा नेता शशि जायसवाल ने कहा है कि बेल्थरारोड मार्ग नगरा मे दुर्गा मन्दिर के कुछ मीटर की दूरी पर है ब्यस्त बाजार मे दो राष्ट्रीयकृत बैंको के दस मीटर के बीचोबीच मे देशी अंग्रेजी बियर की दुकान है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है. इस कारण ऐसे दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग किए थे. इसके तहत जांच करने आयी विभाग की टीम मे आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान ने शिकायत निस्तारण मे दुकानों को हटाये जाने के लिए भविष्य मे दुकान मिलने पर उचित माना है.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button