उत्तर प्रदेशलखनऊ

खाद के लिए मारामारी 4 घंटे में बिक गयी 300 बोरी।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया समाचार संपादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता/ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

डीएपी खाद के लिए किसानों में मारामारी मची है। बुधवार को सहकारी संघ कंचौसी पर 4 घंटे में ही 300 बोरी बिक गयी। कई किसानों को डी ए पी नहीं मिली जिस कारण उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। इस दौरान किसानों व कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।बुधवार को कंचौसी गांव स्थित सहकारी संघ के पर डी ए पी खाद लेने के लिए सुबह से किसानों की भीड़ लगी रही। डी ए पी के लिए लंबी कतार लग गई तथा मारामारी रही। किसान ओमप्रकाश, राजवीर सिंह, ओमवीर आदि का कहना है कि वह सुबह से डी ए पी खाद लेने के लिए खड़े थे, परंतु उन्हें खाद नहीं मिला। उन्होंने बताया कि गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार है तथा अब गेहूँ बोने के लिए डी ए पी की जरूरत है। किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। उधर, सहकारी संघ के प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार को एक गाड़ी में 300 डी ए पी की बोरी आई थी। बुधवार को 4 घंटे में ही 300 यूरिया के कट्टे बिक गये। एक किसान को अधिकतम चार बोरी और 2 बोरी दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही और गाड़ी आने की संभावना है। उधर किसानो का कहना है।
सुबह से खड़े थे लाइन में गेहूं की फसल की बुवाई चल रही है।डीएपी नहीं मिल रही थी, डी ए पी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वह सुबह से खड़े थे, परंतु डी ए पी नहीं मिल रही है।।डी ए पी न मिलने से गेहूं की पैदावार में कमी आएगी। अधिकारियों को किसानों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।इस संबंध में सचिव अनोज कुमार ने बताया डीएपी की अतिरिक्त खाद की डिमांड भेजी गई है जल्द किसानों पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button